कई दिनो से वो एक दुसरे को जानते थे
अच्छी तरह न सही
पर एक दूसरे के अस्तित्व में होने को तो
वो जानते ही थे ।
उन्होंने एक दूसरे का चेहरा नहीं देखा था
न एक दूसरे के नाम से वाक़िफ़ थे
पर उन्हें एक दूसरे के बारे में
कुछ ऐसी बाते पता थी
जो उनके करीबी भी
न जान सकते थे
न सोच सकते थे ।
आखिर बड़ी झिझक के बाद
एक ने अपने नंबर दिए
दूसरे ने बड़ी झिझक के साथ
कॉल किया ।
एक ने अपने नंबर दिए
दूसरे ने बड़ी झिझक के साथ
कॉल किया ।
वो मिले , घंटो तक मिलते रहे
बिना किसी तकल्लुफ़ के, लेटे हुए
अकेले में मिलते रहे घंटो तक
बिना किसी तकल्लुफ़ के, लेटे हुए
अकेले में मिलते रहे घंटो तक
बिना कुछ कहे , बिना कुछ सुने
बस मिलते रहे ।
बड़ी घिन्न के साथ
एक दूसरे से अलग हुए
किसी रिवाज़ की तरह
एक ने कहा
“नंबर डिलीट कर देना ।”
एक ने कहा
“नंबर डिलीट कर देना ।”
खाली पजामे में बंधे
दूसरे ने
हां में सिर हिला दिया ।
दूसरे ने
हां में सिर हिला दिया ।
Latest posts by कपिल कुमार (Kapil Kumar) (see all)
- कहानी: चड्डी में हाथ - March 16, 2020
- कहानी : रेनकोट - June 5, 2019
- कहानी: चादरे - May 21, 2019