'दुविधा' एक कविता | छाया: कार्तिक शर्मा | सौजन्य: क्यूग्राफी |

Hindi

दुविधा (एक कविता)

By संदेश कुडतरकर

October 07, 2017

जलते कोयले पर जमी राख की परत को मिली है तुम्हारे स्पर्श से हवा अब इस सुलगी आग का क्या करूँ मैं?

छोड़ दूँ गर इसे अपने नतीजे पे तो प्रश्न अस्तित्त्व का है बुझा भी दूँ किसी की मदद से तो सवाल है नीती-अनीती का…

इस दुविधा में मुझे फँसाकर यूँ मुँह मोड़ लेना कहीं यह तुम्हारा नया खेल तो नहीं?