मुक्त गगन में पंछी सी,
जी भर कर उड़ना चाहती हूँ।
अपने शरीर का भान भूल,
आत्मा में जीना चाहती हूँ।
तोड़ समाज के ढांचे को,
मैं खुलकर रहना चाहती हूँ।
नीले गुलाब के दायरे से,
मैं सतरंगी होना चाहती हूँ।
देह देश के नियम तोड़,
मैं मोहब्बत करना चाहती हूँ।
पितृसत्ता के अधीन नहीं,
मैं निडर हवा में जीना चाहती हूँ।
Latest posts by रितिक चक्रवर्ती (Ritwik Chakravarty) (see all)
- कविता: उड़ान - April 7, 2020
- कविता : है दूर मगर - November 13, 2019
- कविता : वजूद - November 6, 2019