ढाला गया हूँ उसी से
जिस मिट्टी से वजूद है तुम्हारा
लाल खून हमारा
और लाल ही तुम्हारा
चाहता हूँ प्यार पाना
तुम भी तो चाहते हो
है जीने की ख्वाहिश
दोनों में यकसाँ
फिर क्यों अंधेरा ?
फिर क्यों अंधेरा ?
सदियां गुजर चुकी हैं
तारीकियों में रहकर
अब न पंख मेरे काटो
न ही बेड़ियों में बाँधो
आने दो मुझको भी रौशनी में
जीने दो आजाद अपनी जिंदगी में
और
मेरे भी जीवन में
कर दो उजाला
कर दो उजाला
Latest posts by सईद हमज़ा (Syeed Hamza) (see all)
- 377 से आज़ादी के एक साल – क्या सच में कुछ बदला? - September 6, 2019
- ‘जीने दो आजाद’ (कविता) - April 2, 2017