दुपट्टा मम्मी का लेकर , कभी साड़ी पहनता थाकभी बहनो के संग में वो, घर घर खेल लेता थाअगर खेलेगा ये, तो मैं नहीं खेलूंगा दोस्तोंबड़े भाई की ईग्नोरेनंस, वो अक्सर झेल लेता था
पापा मम्मी से कहते – “सम्भालो अपने लड़के को,बड़ा होके ये इक दिन, मेरी बदनामी कराएगा”समझ ना आता था की उसकी ऐसी भी खता क्या है?ऐसा क्या करेगा? नाम इनका डूब जाएगा?लिपस्टिक और गुड़िया को, वो नादान दिल तरसता थाकी उसके संग का लड़का, जब कार और रेल, लेता था
चाह के भी कभी इंट्रेस्ट, क्रिकेट में ना आ पायाकी WWF उसको हमेशा, बोर करता थावो रिसेस टाईम अपना, क्लास में बैठे बिताता थास्कूल प्ले ग्राउन्ड में, ज़माना शोर करता थाउसे डर लगता था, कोई आके, उसको बुली ना कर देकी वो एक सॉफ्ट टारगेट था, कोई भी पेल देता था
वो टीनऐज का था दौर, दोस्त क्रश अपना बताते थेसेटिंग के लिए हर रोज़, फाइट ,गैन्गस करती थीवो छुप के नकली आईडीस याहू ऑरकुट पर बनाता थाकिसी से, दिल की शेयर करने में भी, रूह डरती थीफ़ोन नंबर शेयर करने में, उसकी फट ही जाती थीबात पहुँचानें में दिल की, टाईम ईमेल लेता था…
आप भी अपनी लिखी हुई कहानी, कविता, आत्मकथा और LGBTQ से सम्बंधित और कोई भी लेख प्रकाशन हेतु editor.hindi@gaylaxymag.com पे ईमेल द्वारा भेज सकते हैं