Picture credit: Karthik Sharma/QGraphy

Hindi

कविता : दो मस्तानो की कहानी

By Amit Rai

January 26, 2021

अफसाने तो सुने होंगे प्यार के कईएक किस्सा ये भी सुन लोबिखरे हैं यहाँ दो दिलों के हसीन पलएक हिस्सा तुम भी चुन लोराजा रानी की नहीं ये कहानीपर दो मस्तानो की है बात बतानीये भी इक आम सी बात हैपर सुनकार तुम्हें शायाद हो हैरानीदो राजा थे वो दिवाने सेउनकी उल्फ़त भी थी तुफानीजान बसी थी इक दुसरे मेंये बात नही बेमानीदुनिया के लिये था रिश्ता वो नापाकमोहब्बत है दो दिलों में ये नहीं था कोई राज़उनके रिश्ते ने कोई नाम न पायापड़ा उन पर दुनियावालों का सायादूर जाकर भी कैसे नयीं दुनिया बसायेंहर तरफ तो थे वही काले सायेफिर भी ठान ली दोनो ने नहीं हारेंगे अबभले एक तरफ वो और दूसरे में दुनिया सबप्यार की परिभाषा उन्होंने सिखायीबेखाँन्फ मोहब्बत उन्होंने दिखायीजिद्द जो थी उन्मे किसी से न डरने कीइस दुनिया में रहकर ही लड़ने कीइक दिन ऐसा भी होगा बेशकजब धीरे से करवट लेगा वक्तन होगी किसे भी परेशानीसिर्फ़ प्यार की होगी दुनिया दिवानी