Picture Credit: Ravindra Sinkar/QGraphy

Hindi

समलैंगिक और समाज

By जीतू बगर्ती

August 17, 2021

क्यों मेरे ख़्वाब को चकना चूर किया जाता है, समलैंगिक हूँ तो मुझे मुझसे ही दूर किया जाता है?समलैंगिक ही तो हूँ कोई कातिल नही,फिर क्यों मुझे मरने पे मजबूर किया जाता है?

ये मारना, ये पिटना, ये गालियाँ घसीटना, ये कोनसा समाज है?ये कोनसा लिहाज है जो खुद पे इतना गुरूर किया जाता है?कितना अजीब समाज है न, ये सभ्य बाते करता है, बेगुनाह समलैंगिक छोड़ के बाकि सब पाप मंज़ूर किया जाता है…

ये तुम्हारा रौब ये तुम्हारी निर्दयीता देख रोता हूँ ऐ समाज, तुम क्या जानो समलैंगिक होकर किस खौफ़ में जिया जाता है…

प्यार, परिवार सब देखना पड़ता है मुझे, इसिलिए कई बार मेरे द्वारा मुझे ही मार दिया जाता है…

मुझे समझो, मेरी खामोशी पहचानो ऐ समाज, चुप होकर कितना चीखता हूँ, मेरे भीतर हर पल कोई चीख पुकार किया जाता है…

हा मैं समलैंगिक हूँ जो सच्चाई स्वीकार करलूँ, फिर मेरे रक्षक द्वारा ही मुझे मार दिया जाता है…

ज़ुल्म की पहली कड़ी हम पे आजमाई जाती है, जो रूह तक कँपा दे हमपे ऐसा अत्याचार किया जाता है…

वैश्या घर सिर्फ वैश्याओं का ही नहीं होता, हम समलैंगिको का भी देह का व्यापार किया जाता है…

यूँ तो आज़ादी मिल गई हम समलैंगिको को कागज़ों पे,मगर उस आज़ादी का हक माँगे तो मार दिया जाता है…

समलैंगिक हैं बस इतना सा अलग हैं हम और ये लोग, हमे हिजड़ा, छक्का, कलंक, मीठा कई नामों का अम्बार दिया जाता है…

माँगा क्या हमने तुमसे ऐ समाज कि थोड़ी सी आज़ादी चाही, मगर इसी समाज के जरिये हमारा जीवन बेकार किया जाता है…

यूँ तो बड़े उदाहरण देता ये समाज मानवता को लेकर, बात जब समलैंगिकता की आजाये तो इसी समाज द्वाराइंसानियत को शर्मसार किया जाता है…

ये आज़ादी तो बस नाम की जो सलाखो से बचाती है,पर समलैंगिको को तो घरो में कैद हर बार किया जाता है…