इस दस्तावेज़ का उद्भव 21 मार्च, 2020 को ”साथी” संगठन द्वारा (LGBTIQA + संकट+ प्रतिक्रिया) विषय पर आयोजित एक ज़ूम ™ वेबिनार के दौरान हुआ, तत्पश्चात (LGBTQIA + mental health) व्हाट्सएप ग्रुप में इस पर चर्चा हुई।
यह दस्तावेज: एल रामकृष्णन, श्याम कमला बालासुब्रमण्यन, शिल्पी बनर्जी, रितुपर्णा बोराह, अमृता सरकार और अवनीश राजू द्वारा लिखित है।इस दस्तावेज का हिन्दी अनुवाद ”रूहान अली” द्वारा किया गया है, जिसकी समीक्षा श्याम बी द्वारा की गई है। इसका अनुवाद करने के लिए देश भर से समुदाय के सदस्य आगे आए हैं, और वर्तमान में, संस्करण अंग्रेज़ी, तमिल, कन्नड़, हिंदी और मराठी में उपलब्ध हैं।
- श्याम कमला बालासुब्रमण्यन ‘ओरीनम समूह’ कोयम्बटूर के साथ जुड़े हैं।
- शिल्पी बनर्जी और अवनीश राजू गुरुग्राम में ‘बीईंग मायसेल्फ क्लीनिक’ के साथ जुड़े हैं।
- रितुपर्णा बोराह ‘नज़रिया: ए क्वीर फेमिनिस्ट रिसोर्स ग्रुप, दिल्ली’ के साथ जुड़ी हैं।
- अमृता सरकार और एल रामकृष्णन दिल्ली और चेन्नई में क्रमशः SAATHII के साथ जुड़े हैं।
मूल लेख,अनुवाद और अद्यतन Orinam वेबसाइट पर उपलब्ध है – http://orinam.net/locked-down-safety-self-care-queer-trans/
पाठक के लिए: हम इस बात से अवगत हैं कि इनमें से कई बिंदु ऐसे लोगों के लिए सीमित उपयोग के हैं, जिनका जीवन और जीवनयापन खतरे में है, और जिनके मानसिक स्वास्थ्य पहले से ही कई सीमाओं (उदाहरण के लिए जाति, वर्ग, विकलांगता) के कारण गंभीर रूप से प्रभावित हैं, जो कि लॉकडाउन के पहले से विद्यमान थीं और इसके समाप्त होने के बाद भी बनी रह सकती हैं। हम आप के सुझावों और आलोचनाओं का स्वागत करते हैं जो इसे और अधिक उपयोगी व सुलभ बनाने में मदद करेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे लाभान्वित हो सकें। आप इन्हें लेख के अन्त में टिप्पणी के रूप में दर्ज कर सकते हैं।
कोविड-19 महामारी के कारण हुए लॉकडाउन में हममें से कई लोग घर के भीतर, परिवार के साथ बन्द हैं! बहुत सम्भावना है कि हमारे प्रति परिवार का व्यवहार अपमानजनक व हिंसक हो। इस लॉकडाउन के कारण हम बाहरी दुनिया से कट कर खुद को अकेला और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, ऐसे मुश्किल समय में हमनें देखभाल और सुरक्षा सम्बंधी कुछ युक्तियों का संकलन किया है। यद्यपि यह संकलन स्वयं में संपूर्ण होने का दावा नहीं करता।
1) आप इस लॉकडाउन की वजह से खुद को और भी ज्यादा अकेला व कमज़ोर महसूस कर सकते हैं, ऐसे में यदि संभव हो तो अपने दोस्तों एवं ऐसे लोगों के सम्पर्क में रहें जो आप को समझते हैं और भावनात्मक सहारा देते हैं।
2) यदि परिवार में ही कोई ऐसा सदस्य है, जिसके बारे में आप आश्वस्त हैं कि वह आप को नुक्सान नहीं पहुँचायेगा तो आप उसे भरोसे में ले सकते हैं, यदि सम्भव हो तो उनके साथ रह सकते हैं।
3) यदि आप घर पर हैं, माहौल तनावपूर्ण है और आप के पास वहाँ रहने के सिवा और कोई विकल्प नहीं है, तो जेंडर/ सेक्सुअलिटी के बारे में चर्चा से बचने का प्रयास करें। जहाँ तक संभव हो, बहस व तर्क-वितर्क से दूर रहें।
4) यदि घर वाले शादी ब्याह का मुद्दा छेड़ते हैं तो धैर्य रखें क्यों कि इस हेल्थइमरजेंसी और लॉकडाऊन के रहते आप के माता-पिता न तो आप को कहीं किसी से मिलवाने ले जा सकते हैं, न ही उन लोगों को अपने घर पर आमंत्रित कर सकते हैं, इसलिये उनकी बातों को नज़रअन्दाज़ करें, भूल कर भी अपनी तरफ़ से ऐसी कोई बात न कहें जिसे सुन कर वो भड़क जायें या शारीरिक हिंसा पर उतारू हो जायें।
5) यदि शारीरिक हिंसा की सम्भावना दिखती है तो, बाहरी दरवाजे के नज़दीक रहने की कोशिश करें जिससे ऐसी स्थिति उतपन्न होने पर बाहर भाग कर बचा जा सके। घर की उन वस्तुओं से बहुत दूर रहें जिनका उपयोग मारने, चोट पहुँचाने के लिये किया जा सकता हो।
6) यदि आपके पास एक स्मार्टफोन है, तो व्हाट्सएप या अन्य माध्यमों से उन लोगों को अपनी लोकेशन भेजें, जिन पर आप भरोसा करते हैं। यह किसी आपातकाल के समय दूसरों को आप तक पहुँचाने में सहायक होगा, और आप को उनसे मदद मिल सकेगी।
7) कुछ नकद रुपये और अपने पहचान सम्बन्धी दस्तावेजों को अपने साथ रखें। जैसे- आधार, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, राशन कार्ड की ज़ीरॉक्स, ट्रांस वेलफेयर बोर्ड पहचान पत्र, जॉब कर रहे हों तो नियोक्ता द्वारा जारी की गई आईडी, बैंक पासबुक, शैक्षणिक प्रमाण पत्र आदि।
8) यदि आप ट्रांसजेंडर व्यक्ति हैं तो आपका जेंडरडिस्फोरिया और ज़्यादा बढ़ सकता है यदि परिवार के सदस्य आपको जन्मजात लिंग के अनुरूप परम्परागत कपड़े पहनने के लिए मजबूर करते हैं। जब आप घर में बंद हों और उनकी इस बात को मानने के अलावा आपके पास और कोई विकल्प नहीं हो, तो ये सोच कर तसल्ली करें कि वे ऐसा कर के आप की उस जेंडर आईडेंटिटी को कभी नहीं छीन सकते जो आप का कानूनी अधिकार है। बस कुछ समय की बात है, ऐसा कर के किसी आसन्न खतरे को टालना बेहतर हो सकता है। आप का अस्तित्व कपड़ों से निर्धारित नहीं होता बल्कि आप वही हैं जो आप खुद को महसूस करते हैं। खुद को भावनात्मक रूप से मज़बूत बनाने की कोशिश करें। फिर भी यदि आप सहज नहीं हो पा रहे हैं तो आईने में खुद को देखने से बचें, यह आपकी असहजता को कम कर सकता है। आप के पास मनपसंद कपड़ों में आप की कुछ पसंदीदा तस्वीरें हों तो उन्हें देखें यदि आप उन्हें देख कर संतुष्टि महसूस करते हैं।
9) किसी ऐसे ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर उपस्थिति आप के जेंडरडिस्फोरिया को कम करने में मदद कर सकती है जहाँ आप स्वयं को मनचाही जेंडर आईडेंटिटी के साथ प्रस्तुत कर पायें, जैसे- सेकेंड लाईफ / व्हाट्सएप ग्रुप या फेसबुक की आभासी दुनिया। याद रखिये कि जेंडरडिस्फोरिया संबंधी समर्थन और जानकारियां इस महामारी के खत्म होने के बाद भी मिल सकती हैं। अभी फिलहाल खुद को सुरक्षित रखना ज़्यादा महत्वपूर्ण है।
स्वयं की देखभाल सम्बंधी अन्य सुझाव
ये सुझाव ‘कम्युनिटी मेम्बर, सहयोगी काउंसलर तथा थेरेपिस्ट’ होने के नाते हमारे अनुभवों पर आधारित हैं।
इस महामारी से पैदा हुई अफरा तफ़री के दौरान चिंता और भय के अनुक्रम में बेचैनी, तनाव, अन्तर्द्वन्द जैसी भावनायें भी पनप सकती हैं, आप आपसी बात चीत के दौरान अपना संयम खो सकते हैं, इस स्थिति का उत्पन्न होना अस्थायी भी हो सकता है और दीर्घकालिक भी। ऐसे संकट के समय में हमें अपने भीतर उठ रहे भावावेगों से परिचित होना तथा सतर्क रहना बेहद जरूरी है।
हम जानते हैं कि कई बार अपनी भावनाओं पर नियंत्रण करना मुश्किल हो सकता है। तरह तरह की भावनाएं दिन में कई बार आती जाती रहती हैं, लेकिन ऐसे वक़्त पर सम्भल के बात चीत करने तथा किसी प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने के लिये निम्न तरीके अपनाये जा सकते हैं-
एक तनावपूर्ण वार्तालाप के दौरान क्या करें?
- यदि हम उस स्थान से हट सकें तो यह एक मौका है, तनाव से दूर सुरक्षित स्थान पर जाने का.. उदाहरण के लिये आप का बेडरूम, बरामदा, बाथरूम या आप के घर का टेरिस सुरक्षित स्थान हो सकता है।
- यदि वहाँ से हटने का विकल्प न हो तो हम खुद को शान्त करने के लिये दूसरे तरीके आजमा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर पास की किसी वस्तु को ज़ोर से पकड़ना, आटा मिट्टी या कपड़े के गोले को मुट्ठी में भींच कर निचोड़ने जैसा अभ्यास करना, और अपना पूरा ध्यान उस पर केंद्रित करना। यह बेहतर है बजाये इसके कि हम उन तनावपूर्ण बातों पर ध्यान दें और ऐसी कोई प्रतिक्रिया कर बैठें, जिस पर पर बाद में पछताना पड़े।
- यदि हम भावनाओं में बह कर कभी अपना संयम खो भी बैठते हैं तो पश्चाताप या अपराधबोध से ग्रस्त मत होइए। इस बात को ध्यान रखें कि यह एक कठिन समय है और ऐसे समय में संयम खो देना लाज़िमी है। तत्पश्चात जब हम सुरक्षित स्थान पर या अकेले हों तो वह आत्मअवलोकन तथा भविष्य में ऐसी स्थितियों से बचाव के तरीके सोंचने का अच्छा मौका होगा।
- हमें खुद को याद दिलाते रहना चाहिये कि यह लॉकडाउन एक अस्थाई स्थिति है और हम जल्दी इससे बाहर निकलेंगे। इसके लिये हम चाहें तो कैलेंडर पर मार्किंग भी कर सकते हैं।
- चिंता और पश्चाताप छोड़ अन्य कामों और गतिविधियों में ध्यान लगा लेना तनाव कम करने में मददगार हो सकता है। यद्यपि हमें यह ध्यान रखना चाहिये कि यदि हम अभी अपनी चिंता व संवेगों को दबा रहे हैं तो वे किसी अनिश्चित अनचाहे समय पर वापस भी आ सकते हैं। नीचे खुद को शांत एवं सहज रखने के कुछ ऐसे तरीके बताये जा रहे हैं जो इन सवेंगो तथा नकारात्मकता को मन में इकट्ठा होने से रोकेंगे।
मन में शांति स्थापित करने के तरीके
एक बार जब हम तनावपूर्ण बात चीत को रोकने या उससे दूर हटने में कामयाब हो जाते हैं, तो उसके बाद यहाँ दिये गये कुछ तरीकों से हम अपने मन की शांति को पुनर्स्थापित कर सकते हैं। प्रत्येक व्यक्ति के लिये ये तरीके अलग-अलग हो सकते हैं और हम इनमें से, अपने लिये सर्वोत्तम विकल्प चुन सकते हैं:
- कभी-कभी किसी वस्तु को पकड़ना, स्वयं से जुड़ी चीजों और खिलौनों को थामना, हमें सुरक्षा और सहजता की भावना प्रदान कर सकता है। कभी-कभी हाथ में कुछ गीली मिट्टी, रेत या आटा सानना और उसे निचोड़ने का अभ्यास भी स्वयं को सामान्य करने में मददगार हो सकता है।
- कई बार अपना पसंदीदा संगीत सुनना या अपने पसंदीदा लेखक की कोई पुस्तक पढ़ना तनाव से निपटने में बहुत मददगार साबित होता है।
- यदि हमारे पास एक कुत्ता या अन्य पालतू जानवर है, तो उसके साथ समय बिताना सुखदायक हो सकता है।
- कुछ श्वास/ ब्रीदिंग एक्सरसाईज़ भी मददगार हो सकती हैं- अपनी साँस की गति पर ध्यान केंद्रित करें, लम्बी और गहरी साँस लें। उदाहरण के तौर पर तीन सेकंड तक साँस खींचे फिर एक सेकंड का ठहराव लें, पुनः तीन सेकंड तक धीरे धीरे सांस छोड़ें। साँस छोड़ने की अवधि को साँस लेने की तुलना में कुछ अधिक सेकंड तक बढ़ाने की कोशिश करें। ऐसा करते हुए अपना ध्यान साँसों के आवागमन के साथ ही इस पर केंद्रित करें कि आप का शरीर कैसा महसूस कर रहा है। इससे जुड़ी अधिक जानकारी और लिंक इसी दस्तावेज में ”अन्य संसाधन” प्रभाग के अन्तर्गत दिये गये हैं।
स्वयं को भावनात्मक रूप से सहज करने हेतु सामान्य अभ्यास-
- दिन की शुरुआत चिंता जनक बातों से दूर रह कर उपयोगी गतिविधियों और कार्यों से करें, इनमें व्यायाम, सफाई, कपड़े धोना, कमरे को व्यवस्थित करना शामिल हो सकता है। ये ऐसी चीजें हैं जिनके लिये बहुत अधिक सोचने की ज़रूरत नहीं पड़ती और साथ ही साथ आपको संतुष्टि भी मिलती है कि आपने अपने काम पूरे कर लिये है। अपना पूरा ध्यान इन उपयोगी कामों मे और रोजमर्रा की गतिविधियों में आने वाली चुनौतियों को हल करने में लगायेंगे तो ये चिंताओं से बचने में सहायक होगा। उदाहरण के लिए, अलमारियों की साफ़ सफाई एवं वस्तुओं का अभिविन्यास करते समय, इस बात पर ध्यान केंद्रित करें कि कौन सी चीज़ कहाँ रखनी है? किन वस्तुओं को एक साथ रखा जा सकता है? आदि।
- सार्थक गतिविधियां जैसे पढ़ना, कोई काम निबटाना, कोई नई भाषा या नया कौशल सीखना इत्यादि हमें किसी उपलब्धि प्राप्त करने जैसा संतोष दे सकते हैं।
- इन क्रियाकलापों में संलग्न रहते हुए संवेदनाओं (जैसे- देखना, सूंघना, छूना, सुनना और अलग अलग स्वाद) को महसूस करना हमें वर्तमान से जोड़े रखने में मदद करता है। जब हमें यह लगे कि हमारे विचार भविष्य या अतीत की चिंताओं आदि पर चले गए हैं, तो हम इन संवेदनाओं का उपयोग करके दिमाग को वापस वर्तमान में ला सकते हैं।
- इन गतिविधियों का एक अतिरिक्त लाभ यह है कि ये अन्य लोगों के साथ तनावपूर्ण और शत्रुतापूर्ण बहस की सम्भावनाओं सीमित कर के, हमारे आस पास सुरक्षित वातावरण के निर्माण में मदद कर सकती हैं।
- गहरी साँस लेना भी खुद को सामान्य करने में मददगार हो सकता है, जैसा कि ऊपर बताया जा चुका है! यह हमारी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा है।
- श्वास/ ब्रीदिंग एक्सरसाईज़, मेडीटेशन तथा अन्य शारीरिक व्यायाम किसी भी प्रकार की उत्तेजना को शांत करने के लिए बेहतर साधन हैं। कार्डियो- और वेटलिफ्टिंग जैसे प्रशिक्षण घर पर ही, सीमित स्थान पर भी किये जा सकते हैं। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिये कई वीडियो लिंक ऑनलाईन उपलब्ध हैं। उनमें से कुछ इसी दस्तावेज में ”अन्य संसाधन” प्रभाग के अन्तर्गत दिये गये हैं।
सामुदायिक सहायता
प्रत्येक शनिवार को, नज़रिया-QFRG ”क्वीर महिलाओं और ट्रांस * व्यक्तियों” के सपोर्ट के लिये जूम कॉल सेशन आयोजित करती है। जूम मीटिंग्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए nazariya.qrfg@gmail.com पर ईमेल भेजें।
LGBTIQ + के लिए इसी तरह की ऑनलाइन मीटिंग्स का आयोजन बंगलोर में गुड एस यू (https://www.facebook.com/goodasyoublr) और Orinam (orinam.net@gmail.com) द्वारा भी किया जा रहा है।
SAATHII helpline@saathii.org के माध्यम से सूचना, सहयोग और सहायता प्रदान करता है
अन्य संसाधन :
किताबें, लेख और नियमावली
- बनर्जी, शिल्पी और, अवनीश राजू (2018)। स्ट्रेस टूलकिट। बीइंग माईसेल्फ क्लिनिक, गुरुग्राम। http://orinam.net/stress-toolkit/ पर ऑनलाइन उपलब्ध है
- ग्रेट गुड साइंस सेंटर (अनडेटेड) माइंडफुल ब्रीदिंग। युनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफोर्निया एट बर्कले। https://ggia.berkeley.edu/ults/mindful_breathing पर ऑनलाइन उपलब्ध है
- काबट-ज़िन, जॉन (2013) फुल कैटास्ट्रोप लिविंग (संशोधित संस्करण): यूजिंग द विजडम ऑफ़ योर बॉडी एंड माइंड टू फेस स्ट्रेस, पेन, एंड इलनेस। बैंटम बुक्स, न्यूयॉर्क। आईएसबीएन -10: 9780345536938, आईएसबीएन -13: 978-0345536938
माइंडफुलनेस पर वीडियो
- काबट-ज़ीन, जॉन (2020) माइंडफुलनेस, हीलिंग ऐंड विजडम इन ए टाइम ऑफ़ कोविड -19
- सेगल, जिंदल (2016) थ्री-मिनट ब्रीदिंग स्पेस।
- काबट-ज़ीन, जॉन (2011) द हीलिंग पावर ऑफ़ माइंडफुलनेस: टाक एट डार्टमाउथ कॉलेज
शारीरिक फिटनेस पर वीडियो
- लुईस, लिटा (2018) 30-मिनट HIIT कार्डियो वर्कआउट विद वार्मअप- नो इक्विपमेंट एट होम |सेल्फ
- फिटनेस ब्लेंडर (अनडेटेड) फ्री वर्कआउट वीडियो।
https://www.fitnessblender.com/videos पर ऑनलाइन उपलब्ध है
कृपया अपनी टिप्पणी और सुझाव nazariya.qrfg@gmail.com या LRamakrishnan@saathii.org पर भेजें
- #UNLABEL #BORN COLOURLESS: Absolut Mixers Calls for a World Without Labels - January 20, 2025
- Sher Vancouver Unveils Safar with Pride: A Groundbreaking Queer South Asian Learning Hub - December 31, 2024
- Gay Travel in the UK – The Best Destinations to Visit - September 29, 2024